चार दिवसीय बैंक हड़ताल से फीका पड़ेगा होली का रंग
बैंक हड़ताल की खबर में पैकेज—————————–ये होगी परेशानी- माह के प्रथम व अंतिम सप्ताह वेतन नहीं जायेगा अकाउंट में- होली में कपड़ों का लाखों रुपये का बाजार होगा प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर25 फरवरी से होने वाली बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से होली का रंग फीका पड़ सकता है. चार दिवसीय हड़ताल के बाद एक मार्च को रविवार […]
बैंक हड़ताल की खबर में पैकेज—————————–ये होगी परेशानी- माह के प्रथम व अंतिम सप्ताह वेतन नहीं जायेगा अकाउंट में- होली में कपड़ों का लाखों रुपये का बाजार होगा प्रभावितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर25 फरवरी से होने वाली बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल से होली का रंग फीका पड़ सकता है. चार दिवसीय हड़ताल के बाद एक मार्च को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. छह मार्च को होली है. इसको लेकर पांच मार्च से सभी कार्यालयों की छुट्टी हो जायेगी. ऐसे में उन लोगों को सबसे अधिक परेशानी होगी जिनका वेतन महीने के आखिरी व महीने के प्रथम सप्ताह में मिलता है. इस हड़ताल का असर बाजार पड़ भी पड़ेगा. होली की खरीदारी एक सप्ताह पूर्व से शुरू होती है लेकिन बैंकों की बंदी से बाजार प्रभावित होगा. होली ऐसा पर्व है जिसमें कपड़ों का सबसे बड़ा कारोबार होता है. हड़ताल को लेकर व्यवसायी असमंजस में है कि वह होली के लिए कितना माल स्टॉक करें. एक सप्ताह एटीएम रहेगा प्रभावितलगातार पांच दिन बैंक बंद होने कम से कम एक सप्ताह तक एटीएम प्रभावित होगा. जिले में करीब 225 एटीएम हैं. एक दिन में लोग करीब 10-12 करोड़ रुपये की निकासी एटीएम से करते हैं. ऐसे में एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों की भीड़ बैंक में उमड़ेगी. लेकिन बैंक बंद होने से एटीएम में पैसा डालने की समस्या आयेगी.