डीएआरएम ने किया कई स्टेशनों का निरीक्षण
फोटो मुजफ्फरपुर. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी ने मंडल के अधिकारियों के साथ सोनपुर से लेकर समस्तीपुर के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इनके साथ वरीय मंडल अभियंता जावेद अख्तर, वरीय मंडल अभियंता 2 विनोद गुप्ता, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीआरएम को जो तकनीकी खामियां मिली, उसे […]
फोटो मुजफ्फरपुर. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी ने मंडल के अधिकारियों के साथ सोनपुर से लेकर समस्तीपुर के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इनके साथ वरीय मंडल अभियंता जावेद अख्तर, वरीय मंडल अभियंता 2 विनोद गुप्ता, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीआरएम को जो तकनीकी खामियां मिली, उसे अभियंताओं को तत्काल सुधार का निर्देश दिया. सोनपुर से लेकर समस्तीपुर तक के स्टेशनों का निरीक्षण के दौरान विंडो ट्रेलिंग (ट्रेन के पीछे लगी शीशा से ट्रैक जांच करते हुए सफर करना) का निरीक्षण किया. डीआरएम ने तुर्की, कुढ़नी व रामदयालु में गंदगी देख स्टेशन प्रबंधकों पर नाराजगी जतायी. खुदीराम बोस व कर्पूरीग्राम स्टेशन पर अधिक गंदगी देखने पर स्टेशन अधीक्षक व पर्यवेक्षक को कड़ी चेतावनी दी. निरीक्षण के दौरान डीआरएम को मार्ग में सफर के दौरान कई जगह ट्रेन से झटका लगा. इन्होंने अभियंता को ट्रैक दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ताकि आम लोगों को सफर के दौरान आराम से यात्रा हो सके.