सर, आइओ नहीं कर रहे सास-ननद को गिरफ्तार

-दहेज के लिए पोता को था बेचा-मनियारी के चैनपुर गांव का मामला -दारोगा डीएन झा पर मिलीभगत का आरोप फोटो भी है दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सर, सास-ननद ने मिल कर उसके बच्चे को बेच दिया. मनियारी थाने के दारोगा डीएन झा उनसे मिल गये. दोनों की गिरफ्तारी के लिए थाने पर दौड़-दौड़ कर थक गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 12:05 AM

-दहेज के लिए पोता को था बेचा-मनियारी के चैनपुर गांव का मामला -दारोगा डीएन झा पर मिलीभगत का आरोप फोटो भी है दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सर, सास-ननद ने मिल कर उसके बच्चे को बेच दिया. मनियारी थाने के दारोगा डीएन झा उनसे मिल गये. दोनों की गिरफ्तारी के लिए थाने पर दौड़-दौड़ कर थक गयी हूं. मेरे बच्चे को बरामद किया जाये. गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में चैनपुर निवासी रुकसाना खातून गुहार लगा रही थी. एसएसपी ने फौरन अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश दिया. रूकसाना का कहना था कि उसकी शादी फजलू रहमान से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था. माता-पिता को जानकारी देने पर चंदा कर तीस हजार रुपया ससुराल वालों को दिया गया. रूपया लेने के बाद भी प्रताडि़त करते रहे. 19 जनवरी को बच्चा को जन्म दिया. सही से उसका इलाज भी नहीं कराया. दो फरवरी को बच्चे की तबियत बिगड़ गयी. अगले दिन बच्चे को इलाज के लिए शहर ले आयी. इसी बीच मेरी सास संजो खातून व ननद नासरीन खातून ने गोद से बच्चा लेकर बेच दिया. उसी पैसे से सामान खरीद कर धमकी दी कि उसे जहर देकर जान से मार देगी. उसने बच्चा बरामदगी के लिए गुहार लगायी है. इधर, समस्तीपुर जिला के चकमेहसी निवासी शिव कुमार देवी ने कहा कि उसके एकलौता पुत्र कृष्ण कुमार की हत्या नौ मार्च 2013 को तुर्की ओपी के दरियापुर कफेन में गोली मार कर की गयी थी. अब उसे मुकदमा उठाने की धमकी मिल रही है. खबड़ा के जर्नादन ओझा ने भी शिकायत दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version