रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल नक्सली हथौड़ी से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: माओवंदी के दौरान हथौड़ी व मीनापुर के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल नक्सली विदेशी राम को एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने सीआरपीएफ के साथ छापेमारी कर हथौड़ी से गिरफ्तार किया है. वह हार्ड कोर नक्सली व पीएलजीए दस्ते के सदस्य रामराजी सहनी का काफी करीबी है. उस पर ट्रैक उड़ाने से लेकर चिमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:27 AM
मुजफ्फरपुर: माओवंदी के दौरान हथौड़ी व मीनापुर के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल नक्सली विदेशी राम को एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने सीआरपीएफ के साथ छापेमारी कर हथौड़ी से गिरफ्तार किया है. वह हार्ड कोर नक्सली व पीएलजीए दस्ते के सदस्य रामराजी सहनी का काफी करीबी है. उस पर ट्रैक उड़ाने से लेकर चिमनी जलाने का भी मामला दर्ज है.

उसने स्वीकार किया है कि मार्च 2014 में बंदी के दौरान ट्रैक पर सिलेंडर बम का विस्फोट किया था, जिसमें संजय आजाद, ललित महतो, लोहा सहनी, रामराजी सहनी, दीपलाल सहनी, सहित एक दर्जन से अधिक नक्सली शामिल थे. शाहपुर में राम बाबू राय के चिमनी से 45 हजार लेवी की मांग की गयी थी. रकम नहीं मिलने पर विध्वंसक कार्रवाई की गयी थी. बुधवार की रात ही उसे गिरफ्तार किया गया था. अहियापुर थाने में पूछताछ के बाद देर शाम उसे जेल भेज दिया गया है.

माओवादी बंदी को लेकर अलर्ट
मुजफ्फरपुर. शिवहर में नक्सली संगठन के साथियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में तिरहुत जोनल कमेटी ने क्षेत्र में 24 घंटे की बंदी का आह्वान को लेकर प्रशासन सतर्क है. पूरे जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया है. माओवादी बंदी के आवाह्न् के बाद रेलवे प्रशासन ने भी हाइअलर्ट जारी कर दिया गया है़ समस्तीपुर रेल एसपी विनोद कुमार ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सभी रेल थानों को अलर्ट करते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया है़ सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर एसपी के निर्देशानुसार सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुजफ्फरपुर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर से हाजीपुर तक रेल मार्गो की सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस ने सभी ट्रैकों की स्थिति की हर पल की जानकारी अपने सूत्रों से लेती रही. इस आदेश के बाद गुरुवार को रेलखंड पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी़ इस दौरान रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन सुरक्षा के बीच हुआ़ बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष राम ललित प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान पेट्रोलिंग में लगे रह़े माओवादी बंदी को लेकर जिले में सार्वजनिक स्थानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. डीआइजी अजय कुमार मिश्र ने बताया कि माओवादी बंदी को लेकर पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. रेलवे से लेकर सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version