चप्पे-चप्पे में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस
मुजफ्फरपुर: ईद के मद्देनजर जिले की विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बुधवार को डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर शहर से देहात तक चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की है. शहरी क्षेत्र में 59 मजिस्ट्रेट व देहाती क्षेत्र में 47 मजिस्ट्रेटों की […]
मुजफ्फरपुर: ईद के मद्देनजर जिले की विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बुधवार को डीएम व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर शहर से देहात तक चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की है. शहरी क्षेत्र में 59 मजिस्ट्रेट व देहाती क्षेत्र में 47 मजिस्ट्रेटों की तैनाती हुई है. शहरी क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र में 16, मिठनपुरा में आठ, काजी मोहम्मदपुर में दस,ब्रह्नापुरामें आठ, सदर में छह, अहियापुर में छह व बेला थाना में तीन जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई है. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने प्रतिनियुक्त किये गये सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को दो दिनों तक असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.
नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान रोड मसजिद, कंपनीबाग मसजिद, जुम्मा मसजिद, काजी मोहम्मदपुर को माड़ीपुर मसजिद, मनियारी थाना को मोरनिस, फुलवरिया, भगवानपुर, माधोपुर हाट, चकभिक्खी, सोनबरसा बाजार पर विशेष नजर रखने और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. जिले की विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने और आपात स्थिति में किसी भी तरह की समस्या से सामना करने के लिए समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर को दी गयी है. इनके सहयोग में अपर समाहर्ता आपदा भानु प्रताप सिंह, वरीय उप समाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी रहेंगे.
असामाजिक तत्वों पर होगी नजर
डीएम व एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में अफवाह उड़ाने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति कर वहां स्थानीय चौकीदार को पहले से ही तैनात करने को कहा गया है. वहीं किसी भी तरह का तनाव व आतंक की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रतिनियुक्त किये गये मजिस्ट्रेटों को भा.द.वि. की धारा 153(ए) और 505 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.