कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे टी 20 कप का फाइनल मैच जागृति क्लब व सुमेरा इलेवन के बीच खेला गया. पहले करने उतरी जागृति क्लब ने 97 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी सुमेरा इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 101 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच रौशन व मैन ऑफ द सीरीज बिट्टी को मिला. विजेता टीम को लोजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर महतो पप्पू, उप विजेता टीम को मुखिया केदार प्रसाद गुप्ता ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर सांसद अजय निषाद, सामाजिक न्याय मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष नवल किशोर कुशवाहा, गोपी यादव, राम कुमार झा, लोजपा अध्यक्ष महेश राय, मो जावेद आलम, बजरंग पासवान, भाजपा अध्यक्ष अनल झा, कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार आदि मौजूद थे.
फाइनल में सुमेरा इलेवन विजयी
कुढ़नी. जागृति क्लब के तत्वावधान में कुढ़नी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे टी 20 कप का फाइनल मैच जागृति क्लब व सुमेरा इलेवन के बीच खेला गया. पहले करने उतरी जागृति क्लब ने 97 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी सुमेरा इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 101 रन बनाकर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है