मुरौल में ग्रामीणों ने चोर समझ जवान को पीटा

मुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के सम्भा गांव में गुरुवार की रात ग्रामीणों ने चोर समझ एक जवान की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जवान की पहचान समस्तीपुर जिले कल्याणपुर निवासी राजकुमार सहनी(35)के रूप में हुई है. जवान नशे में धुत था. शुक्रवार को जवान ने पुलिस को बताया कि वह कल्याण से अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:04 PM

मुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के सम्भा गांव में गुरुवार की रात ग्रामीणों ने चोर समझ एक जवान की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जवान की पहचान समस्तीपुर जिले कल्याणपुर निवासी राजकुमार सहनी(35)के रूप में हुई है. जवान नशे में धुत था. शुक्रवार को जवान ने पुलिस को बताया कि वह कल्याण से अपनी बहन के घर मुशहरी जा रहा था. रास्ते में उसने शराब पी. इसके बाद वह बाइक से मुशहरी की ओर जाने लगा. तभी वहां मौजूद दो युवकों ने रास्ते में छोड़ देने की बात कही. वह दोनों युवकों को बाइक पर बैठा लिया. रास्ते में दोनों युवक उतर गये और चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगे. इसी बीच ग्रामीणों ने चोर समझ उसकी पिटाई कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version