ग्रीन प्लाइ ने किया वितरक मिलन समारोह

फोटो दीपकशामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों के वितरक, कंपनी के अधिकारियों ने योगदान को सराहावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्लाइवुड की कंपनी ग्रीन प्लाइ लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को जवाहर लाल रोड स्थित रेस्टोरेंट में ग्रामीण वितरक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा प्रबंधक दीपक गुप्ता ने कहा कि भवनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:04 PM

फोटो दीपकशामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों के वितरक, कंपनी के अधिकारियों ने योगदान को सराहावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्लाइवुड की कंपनी ग्रीन प्लाइ लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को जवाहर लाल रोड स्थित रेस्टोरेंट में ग्रामीण वितरक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा प्रबंधक दीपक गुप्ता ने कहा कि भवनों की आंतरिक सज्जा के लिए उन्नत तकनीक से निर्मित उत्पाद सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराना कंपनी का मुख्य उद्देश्य है. इस उद्देश्य की पूर्ति में ग्रामीण वितरकों को बड़ा योगदान है. मुख्य अतिथि वीपी सेंट्रल आनंद अखौरी ने कहा कि बिहार में कंपनी के 300से ज्यादा वितरक हैं. यह कंपनी की उपलब्धि है. सभा के अंत में क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी पुजारी व डिपो प्रबंधक विकास जायसवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया. इस मौके पर कंपनी के श्याम तिवारी, मुकेश शर्मा, रोशन कुमार, सूरज प्रकाश, जितेंद्र कुमार, मनीष सिन्हा सहित कई वितरक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version