सड़क दुर्घटना में पांच जख्मी
मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित सुधा डेयरी के पास टर्निंग पर शुक्रवार को बाइक और रिक्शे की टक्कर में पांच व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में भगवानपुर श्याम नगर मोहल्ले के बाइक सवार सौरभ बिक्रम (20 […]
मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर स्थित सुधा डेयरी के पास टर्निंग पर शुक्रवार को बाइक और रिक्शे की टक्कर में पांच व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में भगवानपुर श्याम नगर मोहल्ले के बाइक सवार सौरभ बिक्रम (20 वर्ष), संतोष कुमार (17 वर्ष) व सौरभ शेखर (17 वर्ष) तथा कांटी थाना क्षेत्र के बरमतपुर निवासी उर्मिला देवी (40 वर्ष) व खुशबु देवी (25 वर्ष) का नाम शामिल है. बताया जाता है कि सौरभ बाइक से डीएवी बखरी परीक्षा का केंद्र देख कर साथियों के साथ फोर लेन से घर लौट रहा था कि रिक्शा से टकरा गया.