एनएच पर गिरा बिजली का तार, सड़क जाम

-बस के खलासी को लगा करंट, मची अफरातफरी- एमपी साइंस कॉलेेज के सामने की घटना-आक्रोशित लोगों ने वाहनों का शीशा फोड़ किया हंगामा-मौके पर पहुंचे सदर थानेदार- एक घंटे तक एनएच रहा जाम वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के एमपी साइंस कॉलेज के समीप शुक्रवार को 11 बजे के आसपास पटना जा रही एक बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 10:03 PM

-बस के खलासी को लगा करंट, मची अफरातफरी- एमपी साइंस कॉलेेज के सामने की घटना-आक्रोशित लोगों ने वाहनों का शीशा फोड़ किया हंगामा-मौके पर पहुंचे सदर थानेदार- एक घंटे तक एनएच रहा जाम वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के एमपी साइंस कॉलेज के समीप शुक्रवार को 11 बजे के आसपास पटना जा रही एक बस के खलासी को करंट लग गया. करंट लगने के बाद बिजली का तार टूट कर एनएच पर गिर गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में एनएच पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया, जिससे आधे घंटे से अधिक समय तक एनएच जाम हो गया. आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर कई वाहनों के शीशे फोड़ दिये. सूचना मिलने पर सदर थानेदार अंजनी कुमार झा मौके पर पहुंचे. पुलिस को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लगभग 12 बजे के आसपास यातायात सुचारु हो सका. बताया जाता है कि बैरिया से पटना जा रही एक बस के छत पर यात्रियों से खलासी पैसे वसूल रहा था. साइंस कॉलेज के निकट एनएच पर बिजली का तार काफी नीचे है. बिजली के तार से संपर्क में आने के बाद खलासी को करंट लग गया. इसी क्रम में तार स्पार्क के बाद टूट कर एनएच पर गिर पड़ा. तार में करंट होने की वजह से हड़कंप मच गया. खलासी को बस चालक लेकर मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि उसका किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया है. एनएच पर तार गिरे होने की सूचना पर दोनों तरफ बैरिया से लेकर रामदयालुनगर तक जाम लग गया. घटनास्थल पर पहुंचने में भी पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. थानेदार ने बताया कि तार नीचे होने की स्थानीय लोग कई बार एस्सेल के अधिकारियों को शिकायत कर चुके है.

Next Article

Exit mobile version