42 सफाई कर्मचारियों को मिला कारोबार ऋण

फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम नई दिल्ली की योजना अंतर्गत शुक्रवार को 42 सफाई कर्मचारियों को कारोबार के लिए ऋण दिया गया है. बिहार राज्य अनुसूचित जाति/जन जाति सहकारिता विकास निगम की ओर से आत्मा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भूमि सुधार अपर समाहर्ता ने ऋण वितरण किया. जो सफाई कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:03 PM

फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम नई दिल्ली की योजना अंतर्गत शुक्रवार को 42 सफाई कर्मचारियों को कारोबार के लिए ऋण दिया गया है. बिहार राज्य अनुसूचित जाति/जन जाति सहकारिता विकास निगम की ओर से आत्मा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भूमि सुधार अपर समाहर्ता ने ऋण वितरण किया. जो सफाई कर्मचारियों ऋण वितरण शिविर में किसी कारण से नहीं आये थे, उनके आश्रितों को ऋण दिया गया. उनके आश्रित लघु उद्योग योजना अंतर्गत कारोबार करेंगे. कई ट्रेडों में सरकार की ओर से ऋण स्वीकृत है. इनमें लोगों को 10 हजार अनुदान राशि व 20 हजार का टर्म लोन दिया गया. साथ ही, इनका मासिक किस्त भी 560 रुपये निर्धारित किया गया. जिसे सलाना पांच पांच प्रतिशत की ब्याज दर से वापस करना है. यहां बिहार राज्य अनुसूचित जाति/जन जाति सहकारिता विकास निगम के जिला कार्यपालक पदाधिकारी नरेश चौधरी, भंगी समाज के दिलीप कुमार, राजेश कुमार मंच पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version