अधूरे सड़क निर्माण को ले संवेदक पर हो कार्रवाई

संवाददाता, मुजफ्फरपुरअधूरे सड़क निर्माण को लेकर भगवानपुर के सर गणेशदत्त नगर मोहल्लावासियों ने डीएम से शिकायत की है. जिसमें सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक के विरूद् कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मोहल्लावासियों ने शिकायत में बताया है कि इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करना था. जिसका निर्माण 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरअधूरे सड़क निर्माण को लेकर भगवानपुर के सर गणेशदत्त नगर मोहल्लावासियों ने डीएम से शिकायत की है. जिसमें सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक के विरूद् कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मोहल्लावासियों ने शिकायत में बताया है कि इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करना था. जिसका निर्माण 12 अक्तूबर 2009 में शुरू होकर 12 अक्तूबर 2010 में पूरा होना था. सड़क निर्माण को लेकर जहां तहां रोड़ा बिछाकर छोर दिया गया जिससे लोगों चलना और दूलभ हो गया है. बार-बार हमलोगों के कहे जाने के बावजूद इस पर काम नहीं हुआ. यह एक मात्र सड़क है जो मुख्य पथ को मोहल्ला से जोड़ती है. आज सड़क की ऐसी स्थिति है कि आये दिन इसके गड्ढ़े दुर्घटना घटती रहती है. डीएम को दिये गये शिकायत में मोहल्लावासियों ने सड़क निर्माण के सूचना पट्ट की छाया प्रति, अधूरे सड़क निर्माण की छाया प्रति, कार्यपालक अभियंता द्वारा आरटीआइ के तहत दी गई सूचना की छाया प्रति दी है. साथ ही इस ज्ञापन की एक कॉपी ग्रामीण विकास पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भी दी है. शिकायत करने वालों में उमा शंकर शुक्ला, हरिशंकर मिश्रा, नील मणि, लखींद्र कुमार पराशर, मुकुंद कुमार साह, मनोज कुमार, प्रेम कुमार शाही, अरविंद कुमार, सरोज सिंह, राहुल कुमार, पुरुषोत्त प्रसाद शर्मा, सूर्य नारायण प्रसाद सिन्हा, विनय किशोर आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version