कुढ़नी. सीएम जीतन राम मांझी के इस्तीफे की चर्चा प्रखंड के चारों तरफ रही. इस्तीफे से सबसे आहत महादलित समाज व शिक्षक समाज दिखा. महादलित समाज मांझी प्रकरण के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार बता रहे थे. वहीं जदयू राजद समर्थक खुश दिखे.डीआरडीए की एपीओ ने की इंदिरा आवास की समीक्षा कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में शुक्र वार को डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा ने इंदिरा आवास, सामाजिक अंकेक्षण, इंदिरा आवास की दूसरी किस्त के सृजन आदि की समीक्षा की. इस दौरान ग्रामीण आवास सहायकों को कार्य में तेजी लाने कानिर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार भी थे.
मांझी के इस्तीफा से मायूसी
कुढ़नी. सीएम जीतन राम मांझी के इस्तीफे की चर्चा प्रखंड के चारों तरफ रही. इस्तीफे से सबसे आहत महादलित समाज व शिक्षक समाज दिखा. महादलित समाज मांझी प्रकरण के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार बता रहे थे. वहीं जदयू राजद समर्थक खुश दिखे.डीआरडीए की एपीओ ने की इंदिरा आवास की समीक्षा कुढ़नी. प्रखंड कार्यालय में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है