दाल लदे ट्र्रक लूट मामले में चालक को जेल

कांटी. थाना क्षेत्र के एनएच-77 सदातपुर शनि मंदिर के पास से लूट गये ट्रक के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चालक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में दिया. ट्रक लूट मामले में कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में चांदनी चौक स्थित पप्पू कैरिंग एजेंसी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:03 PM

कांटी. थाना क्षेत्र के एनएच-77 सदातपुर शनि मंदिर के पास से लूट गये ट्रक के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चालक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में दिया. ट्रक लूट मामले में कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में चांदनी चौक स्थित पप्पू कैरिंग एजेंसी का नाम सामने आ रहा है. वही पूरी घटना एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. विदित हो कि 13 फरवरी को कानपुर से दाल लोडकर बहादुर गंज के लिए निकले ट्रक को अपराधियों द्वारा लूट लेने की शिकायत ट्रक मालिक कानपुर निवासी लालबाबू यादव ने स्थानीय थाने में की थी. साथ ही चालक सुरेंद्र कुमार को खलासी सहित मधुबनी के बाजपट्टी में मुक्त किया गया था. मामले के अनुसंधानकर्ता आरएन झा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. दोषियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.नीतीश को फिर से सीएम बनने पर बधाई कांटी. सूबे में जीतन राम मांझी सरकार के इस्तीफे व नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की फिर से वापसी पर जदयू कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब, इसराईल मंसूरी, इरफान अहमद दिलकश आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version