profilePicture

सीएन कॉलेज के बीएड मामले की जांच शुरू

– प्राचार्य नहीं दे पाये संतोषजनक उत्तर, सोमवार को पुन: बुलाये गये मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की प्रोवीसी डॉ प्रभा किरण के नेतृत्व में तीन अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स मामले की जांच शुक्रवार को चार सदस्यीय जांच कमेटी ने शुरू की. पहले दिन सीएन कॉलेज साहेबगंज के कोर्स से जुड़े मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 12:04 AM

– प्राचार्य नहीं दे पाये संतोषजनक उत्तर, सोमवार को पुन: बुलाये गये मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि की प्रोवीसी डॉ प्रभा किरण के नेतृत्व में तीन अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स मामले की जांच शुक्रवार को चार सदस्यीय जांच कमेटी ने शुरू की. पहले दिन सीएन कॉलेज साहेबगंज के कोर्स से जुड़े मामले की जांच की गयी. प्राचार्य द्वारा सभी बारह बिंदुओं पर उचित जवाब नहीं देने से उन्हें पुन: साक्ष्य सहित सोमवार को बुलाया गया है. मालूम हो कि प्राचार्य व कोर्स को-ऑर्डिनेटर को दस्तावेजों के साथ विवि बुलाया गया था. चिह्नित किये गये बारह बिंदुओं पर उनसे साक्ष्य मांगा गया था जिसमें छात्रों से निर्धारित शुल्क ज्यादा फीस वसूलने, शिक्षक बहाली में अनियमितता बरने सहित अन्य मामले शामिल हैं. किसी भी मामले में वे तर्कपूर्ण उत्तर और साक्ष्य नहीं दे पाये. उन्हें सोमवार तक का मौका दिया गया है. वहीं 24 फरवरी को एलएन कॉलेज भगवानपुर व 25 फरवरी को टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के प्राचार्य व कोर्स को-ऑर्डिनेटर को इन्हीं दस्तावेजों के साथ कमेटी के समक्ष उपस्थित होना है. जांच कमेटी के सदस्य सचिव कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों कॉलेजों के मामलों की जांच शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version