शहर के रसूखदार ने ठेकेदार को पीटा
मुजफ्फरपुर. शहर के एक रसूखदार ने बिजली के काम से जुड़े एक ठेकेदार को अपने घर पर ही जम कर धुनाई कर दी. यहां तक कि उसका मोबाइल फोन व गाड़ी की चाबी भी छीन ली. ठेकेदार को पिटाई के साथ ही इस तरह धमकाया गया कि वह इस संबंध में पुलिस का सहारा लेने […]
मुजफ्फरपुर. शहर के एक रसूखदार ने बिजली के काम से जुड़े एक ठेकेदार को अपने घर पर ही जम कर धुनाई कर दी. यहां तक कि उसका मोबाइल फोन व गाड़ी की चाबी भी छीन ली. ठेकेदार को पिटाई के साथ ही इस तरह धमकाया गया कि वह इस संबंध में पुलिस का सहारा लेने से भी डर रहा है. पूछे जाने पर ठेकेदार ने बताया कि मुझे अभी जीना है. मैं बाल बच्चेदार लोग हूं. मैं इसमें पंगा नहीं लेना नहीं चाहता हूं. क्योंकि वे लोग काफी पहुंच वाले हैं. इस घटना की चर्चा जनप्रतिनिधियों से लेकर आम लोगों के बीच भी है. लोग इस घटना की चर्चा तो कर रहे हैं. ठेकेदार की मदद में कोई आगे आना नहीं चाह रहे हैं. कुछ लोगों ने ठेकेदार को यह भरोसा दिलाया कि वे मामले को पुलिस में ले जायें, वे उनकी मदद में आगे आयेंगे. लेकिन, भय के कारण वह सीधे तौर पर इस प्रस्ताव को खारिज कर रहा है. बताया जाता है गुरुवार को ही ठेकेदार के साथ यह घटना घटी. जब मामला पुलिस तक पहुंचाने की बात आयी तो ठेकेदार को पिटाई करने वाले रसूखदार ने धमकी देनी शुरू की. धमकी के साथ ही मामले में समझौता का प्रयास भी शुरू हो गया. शहर के राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले एक पूर्व जनप्रतिनिधि को जब इसकी जानकारी मिली तो वे पटना रहने के बाद भी मामले को रफा दफा करने के प्रयास में जुट गये. ठेकेदार काफी दिनों से बिजली संबंधी कार्यों से जुड़ा हुआ है.