सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, साथी घायल
मुजफ्फरपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर ऑवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार फरार हो गया. घटना स्थल पर ही महमदपुर बलमी निवासी रौशन कुमार की मौत हो गई. इसका साथी कुणाल गंभीर रू प से घायल हो गया. इसे एसकेएमसीएच लाया गया था. चिकित्सकों ने इसे पटना रेफर दिया.
मुजफ्फरपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर ऑवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोकर मार फरार हो गया. घटना स्थल पर ही महमदपुर बलमी निवासी रौशन कुमार की मौत हो गई. इसका साथी कुणाल गंभीर रू प से घायल हो गया. इसे एसकेएमसीएच लाया गया था. चिकित्सकों ने इसे पटना रेफर दिया.