सरैयागंज टावर पर टेंपो की ‘नो इंट्री’
मुजफ्फरपुर : शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निबटने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक में ऑटो को रूटवाइज चलाने की बात कही गयी. इस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने सहमति दे दी है. शहर में अलग-अलग रूटों पर ऑटो की संख्या का निर्धारण कर दिया है. निर्णय हुआ कि जबतक रूटवाइज ऑटो […]
मुजफ्फरपुर : शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निबटने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक में ऑटो को रूटवाइज चलाने की बात कही गयी. इस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने सहमति दे दी है. शहर में अलग-अलग रूटों पर ऑटो की संख्या का निर्धारण कर दिया है.
निर्णय हुआ कि जबतक रूटवाइज ऑटो का परिचालन नहीं होता है, तबतक उन्हें अस्थायी परमिट (चार माह) ही निर्गत किया जायेगा. डीटीओ द्वारा रूट का निर्धारण किया गया. इस पर ऑटो संघ अध्यक्ष एआर अन्नु व ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी सहमति प्रदान की. वहीं शहरी क्षेत्र में ऑटो हरे रंग व देहाती क्षेत्र में लाल रंग का स्टीकर लगायेंगे.