किसान मोरचा 23 को निकलेगा अर्थी पदयात्रा
मीनापुर. किसान मोरचा की बैठक शनिवार को राघोपुर गांव में हुई. बैठक में 23 फरवरी को होने वाले अर्थी पदयात्रा की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया.राघोपुर यज्ञ स्थल से पदयात्रा निकलकर बागमती आश्रम होते हुए जुलूस प्रखंड मुख्यालय पहुंचेगी. बैठक में पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी, भूमि अधिग्रहण, […]
मीनापुर. किसान मोरचा की बैठक शनिवार को राघोपुर गांव में हुई. बैठक में 23 फरवरी को होने वाले अर्थी पदयात्रा की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया.राघोपुर यज्ञ स्थल से पदयात्रा निकलकर बागमती आश्रम होते हुए जुलूस प्रखंड मुख्यालय पहुंचेगी. बैठक में पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी, भूमि अधिग्रहण, काला धनवापसी की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अर्थी पदयात्रा शुरू की जायेगी. बैठक को प्रेमलाल राय, जियालाल सहनी, गिरिजा सहनी, हरेंद्र मेहता, महेश राय, संजय राय व सूर्य वंश राय ने संबोधित किया.