औराई में शिक्षक व ग्रामीणों में हाथापाई

— रामजेवर उच्च विद्यालय औराई में साइकिल राशि के दौरान हुआ विवाद — एचएम ने दर्जनों लोगों खिलाफ दिया आवेदन औराई. रामजेवर उच्च विद्यालय औराई में शनिवार छात्राओं के बीच साइकिल योजना की राशि वितरण के दौरान दर्जनों छात्र व उनके अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ हाथापाई व दुर्व्यवहार किया. इस मामले में विद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

— रामजेवर उच्च विद्यालय औराई में साइकिल राशि के दौरान हुआ विवाद — एचएम ने दर्जनों लोगों खिलाफ दिया आवेदन औराई. रामजेवर उच्च विद्यालय औराई में शनिवार छात्राओं के बीच साइकिल योजना की राशि वितरण के दौरान दर्जनों छात्र व उनके अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ हाथापाई व दुर्व्यवहार किया. इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो सगीर अहमद ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस को दिये आवेदन में प्रधानाध्यापक ने बताया है कि शनिवार को विद्यालय के शिक्षक कुमार सानू, रामनरेश राम, निराला समेत तीन शिक्षक लड़कियों के बीच साइकिल राशि का वितरण कर रहे थे. इसी बीच दर्जनों की संख्या में लड़के व उनके अभिभावक आकर हंगामा करने लगे. इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की भी की. अभिभावक शिक्षकों से कहने लगे कि पहले लड़कों को पैसा मिलना चाहिए. इस पर शिक्षकों ने कहा कि आज पैसा नहीं निकला है. कल का पैसा बचा हुआ था वह लड़कियों के बीच बांट रहे हैं. सोमवार को लड़कों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. इसी बात को लेकर अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया. अंत में उग्र होकर सभी लोग ऑफिस में शिक्षकों को बंद कर दिया. इसको लेकर प्रधानाध्यापक मो सगीर अहमद ने एक दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर धक्का मुक्की करने व शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने समेत कई आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. वहीं थानाध्यक्ष बबन बैठा ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version