होम आइसोलेशन में रह रहे हैं 330 मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पास

समस्तीपुर : जिले में सोमवार को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2882 पहुंच गया है़ अब तक 2511 लोगों ने कोरोना को हराया है़ एक्टिव केस 361 है़ होम आइसोलेशन में 330 मरीज रह रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में 31 लोग रह रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2020 8:20 AM

समस्तीपुर : जिले में सोमवार को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2882 पहुंच गया है़ अब तक 2511 लोगों ने कोरोना को हराया है़ एक्टिव केस 361 है़ होम आइसोलेशन में 330 मरीज रह रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में 31 लोग रह रहे हैं.

मास्क नहीं पहननेवालों से वसूले गये 12450 रुपये जुर्माना

मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ अभियान में 1548 लोगों की जांच की गयी़ इनमें 249 लोग बिना मास्क के पाये गये़ इन सभी से 12450 रुपये जुर्माना वसूले गये़ सबों को मास्क उपलब्ध कराया गया़ इधर, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दुकानों को खोलने व बंद करने को लेकर पूर्व में जारी आदेश को संशोधित किया है़ मांस, मछली, मुर्गा, अंडा, फल व सब्जी की दुकानें सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुलेगी रहेगी़ वहीं अन्य सभी दुकानें शॉपिंग मॉल को छोड़कर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी़

दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

वारिसनगर प्रखंड के रोहुआ पूर्वी पंचायत के मध्य विद्यालय लडुआरा में सोमवार को कोरोना संक्रमण को लेकर रेपिड एंटीजन जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सक डॉ. रामचंद्र महतो ने बताया कि 150 व्यक्तियों का रेपिड एंटीजेन जांच हुई. जिसमें दो व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है. हसनपुर. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रखंड के पीएचसी व पुस्तकालय में कोरोना जांच कैंप में 171 लोगों का जांच की गयी. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमल राय ने दी.

जांच के बाद पीपीइ किट विद्यालय कैंपस में छोड़ी

शिवाजीनगर. 18 और 20 अगस्त को मध्य विद्यालय बाघोपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर कोरोना जांच की. इसके बाद विद्यालय परिसर में ही पीपीई किट छोड़ कर चले गये. इस पर नजर पड़ने के बाद लोग स्वास्थ्य विभाग से इसे हटाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण लाल देव महतो, राम बालक महतो ने बताया कि जांच के दौरान 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित को लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. गणेश पंजियार ने बताया कि भूल बस किट छूट गया होगा. जानकारी के बाद उसे तुरंत नष्ट करने का निर्देश दिया गया है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version