वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आये 3300 आवेदन
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आये 3300 आवेदन
मुजफ्फरपुर.
मतदान केंद्रों पर रविवार को आयोजित विशेष कैंप में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए 3300 आवेदन लोगों ने जमा किया. निर्वाचन विभाग के द्वारा 2 और 3 नवंबर को मतदान केंद्रों पर कैंप मोड में आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने शिविर का आयोजन करने व सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर फॉर्म 6 में आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. शिविर आयोजन की मॉनिटरिंग सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उक्त विशेष शिविर के आयोजन के संबंध में अवगत कराया है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से प्रारंभ है. यह 28 नवंबर तक चलेगा. इस अवधि में कोई भी आवेदक अथवा निर्वाचन दावा/ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अगला विशेष शिविर का आयोजन 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है