महिला यात्री का पर्स लेकर भाग रहे दो युवकों की पिटाई, पुलिस को सौंपा
मुजफ्फरपुर. बैरिया बस पड़ाव पर शनिवार को एक महिला यात्री का पर्स लेकर भाग रहे दो युवकों की स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये युवकों में एक पंकज मार्केट, सरैयागंज निवासी विजय प्रसाद का पुत्र गोलू कुमार और दूसरा कांटी […]
मुजफ्फरपुर. बैरिया बस पड़ाव पर शनिवार को एक महिला यात्री का पर्स लेकर भाग रहे दो युवकों की स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये युवकों में एक पंकज मार्केट, सरैयागंज निवासी विजय प्रसाद का पुत्र गोलू कुमार और दूसरा कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी रामसेवक साह का पुत्र बबलू कुमार बताया गया है. लोगों की पिटाई से घायल दोनों युवकों को पुलिस ने एसकेएमसीएच में भरती कराया. एएसआइ मिथिलेश सिंह ने बताया कि बबलू को चिकित्सकों ने इलाज कर छोड़ दिया है, जबकि गोलू को भरती किया गया है. गोलू ऑटो चालक है. उसकी मां के नाम पर ऑटो है जिसे वह कंपनीबाग से बैरिया बस पड़ाव तक चलाता है. बबलू भी ऑटो चालक है. वह महिला यात्री का पर्स छीनकर गोलू के ऑटो में बैठकर भाग रहा था.