छह विभागाध्यक्ष बदले, दो पर नहीं हुआ फैसला
फोटो :: विवि का लोगोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में शनिवार को छह पीजी विभागों के अध्यक्ष बदल दिये गये. इनमें से अधिकांश का अध्यक्ष के रू प में तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था. जिन विभागों के अध्यक्ष बदले हैं, उसमें मनोविज्ञान विभाग में डॉ प्रतिभा बाला की जगह डॉ प्रभा पांडे (एमजेके […]
फोटो :: विवि का लोगोसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में शनिवार को छह पीजी विभागों के अध्यक्ष बदल दिये गये. इनमें से अधिकांश का अध्यक्ष के रू प में तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था. जिन विभागों के अध्यक्ष बदले हैं, उसमें मनोविज्ञान विभाग में डॉ प्रतिभा बाला की जगह डॉ प्रभा पांडे (एमजेके कॉलेज बेतिया), कॉमर्स में डॉ शिवजी सिंह की जगह डॉ रामचंद्र सिंह (आरडीएस कॉलेज), भौतिकी विभाग में डॉ वैदेही किशोर ठाकुर की जगह डॉ बलीराम राय (आरडीएस कॉलेज), रसियन विभाग में डॉ सदाशिव खवाड़े की जगह डॉ वीके धवन व अंग्रेजी में डॉ प्रमिला सिंह की जगह डॉ रामबली सिंह व गणित में डॉ पीके शरण की जगह डॉ विद्यापति कुमार को नया अध्यक्ष बनाया गया है. इन सभी की नियुक्ति वरीयता के आधार पर की गयी है.हालांकि वरीयता विवाद के कारण बॉटनी व जूलॉजी विभाग के नये अध्यक्ष की अधिसूचना जारी नहीं हो सकी. बॉटनी विभाग में डॉ संतोष कुमार व डॉ मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह व जूलॉजी विभाग में डॉ विजय कुमार जायसवाल व डॉ सफल कुमार मिश्रा अध्यक्ष पद के लिए दावेदार हैं. चारों दावेदार अपना पक्ष कुलपति के समक्ष रख चुके हैं. हालांकि इस पर अंतिम फैसला आना अभी बांकी है. गौरतलब है कि बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रसाद का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो चुका है. वहीं जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ डीके सिंह का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है.