पहल ने की महिला सशक्तीकरण पर चर्चा
मुजफ्फरपुर : पहल परियोजना के तहत शनिवार को महिला जन प्रतिनिधियों की महिला सभा आयोजित की गयी. पैकाई फाउंडेशन की ओर से टरमा मिडल स्कूल में आयोजित समारोह में पहल परियोजन से जुड़ने के बाद महिला सशक्तीकरण पर चर्चा हुई. महिलाओं ने आंगनबाड़ी का नियमित निरीक्षण, टीकाकरण, विद्यालय का मूल्यांकन, पोषाहार वितरण सहित अन्य योजनाओं […]
मुजफ्फरपुर : पहल परियोजना के तहत शनिवार को महिला जन प्रतिनिधियों की महिला सभा आयोजित की गयी. पैकाई फाउंडेशन की ओर से टरमा मिडल स्कूल में आयोजित समारोह में पहल परियोजन से जुड़ने के बाद महिला सशक्तीकरण पर चर्चा हुई. महिलाओं ने आंगनबाड़ी का नियमित निरीक्षण, टीकाकरण, विद्यालय का मूल्यांकन, पोषाहार वितरण सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की. इस मौके पर गायत्री देवी, मीरा देवी, अकबरी खातून, प्रभा देवी सहित कई महिलाएं मौजूद थी.