मुजफ्फरपुर. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से वृद्धावस्था, विधवा, नि:शक्ता पेंशन का वितरण 10 मार्च तक शहर से लेकर गांव तक होना है. इसके लिए शहर से लेकर पंचायत तक शिविर लगाकर नकद पेंशन राशि का वितरण किया जा रहा है. पेंशन वितरण कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पंचायतवार दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र ने की है. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ता पेंशन, सामान्य घटक के लिए 32 करोड़, विशेष घटक के लिए 6.8 करोड़ समेत कई मद में राशि उपलब्ध करा दी गयी है. पंचायतों में पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, मनरेगा भवन, प्रखंड कार्यालय में शिविर में लगाकर दिया जायेगा. वहीं शहरी क्षेत्र में एसडीओ कार्यालय कैंपस में शिविर लगा कर पेंशन वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि पश्चिमी एसडीओ कार्यालय के बगल में मुशहरी सीओ कार्यालय में लगे कैंप में थोड़ी परेशानी है. इसे शीघ्र दूर कर दिया जायेगा.
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा पेंशन वितरण
मुजफ्फरपुर. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से वृद्धावस्था, विधवा, नि:शक्ता पेंशन का वितरण 10 मार्च तक शहर से लेकर गांव तक होना है. इसके लिए शहर से लेकर पंचायत तक शिविर लगाकर नकद पेंशन राशि का वितरण किया जा रहा है. पेंशन वितरण कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पंचायतवार दंडाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement