इस वर्ष होली नहीं मनायेंगे अग्रहरि समाज के लोग
रमेश व अनिल को दी श्रद्धांजलि मुजफ्फरपुर. अग्रहरि (वैश्य) समाज की बैठक शनिवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रहरि ने की. बैठक में समाज में हाल के दिनों में होनहार पुत्रों की असामयिक निधन पर शोक जताया गया. इन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस […]
रमेश व अनिल को दी श्रद्धांजलि मुजफ्फरपुर. अग्रहरि (वैश्य) समाज की बैठक शनिवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रहरि ने की. बैठक में समाज में हाल के दिनों में होनहार पुत्रों की असामयिक निधन पर शोक जताया गया. इन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष होली नहीं मनायेंगे, क्योंकि उनके बीच से कई लोगों का स्वर्गवास हो गया है. संगठन ने रमेश कुमार गुप्ता व अनिल गुप्ता के निधन पर शोक प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा, दोनों काफी मिलनसार, मृदुभाषी व अनुशासित थे. लोगों ने डायबिटिज, हार्ट अटैक से बचने के लिए लोगों को सुबह में टहलने व शारीरिक श्रम पर विशेष जोर दिया. इस मौके पर रणवीर अभिमन्यु, लालबाबू, जयकिशोर गुप्ता, रामा शंकर लाल, पवन कुमार अग्रवाल, नागेश्वर गुप्ता, आनंद प्रसाद, रवि शंकर गुप्ता, नाना भाई, चंदशेखर प्रसाद मौजूद थे. संगठन मंत्री तारकेश्वर कुमार अग्रहरि ने धन्यवाद दिया.