अपार्टमेंट व्यवसाय पर देना होगा सेल टैक्स
विभाग ने कई एजेंसियों को किया चिह्नित, भेजा जा रहा नोटिसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग अब अपार्टमेंट व्यवसाय से टैक्स वसूलने की तैयारी में है. विभाग ने इसकी तैयारी कर ली गयी है. फिलहाल 15 बिल्डरों को इसके लिए नोटिस भेजा जा रहा है. अन्य को चिह्नित कर नोटिस भेजा जायेगा. विभाग ने मुख्यालय […]
विभाग ने कई एजेंसियों को किया चिह्नित, भेजा जा रहा नोटिसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स विभाग अब अपार्टमेंट व्यवसाय से टैक्स वसूलने की तैयारी में है. विभाग ने इसकी तैयारी कर ली गयी है. फिलहाल 15 बिल्डरों को इसके लिए नोटिस भेजा जा रहा है. अन्य को चिह्नित कर नोटिस भेजा जायेगा. विभाग ने मुख्यालय के निर्देश पर अपार्टमेंट व्यवसाय से टैक्स लेने की पहल की है. सेल टैक्स अधिनियम के तहत विभाग अपार्टमेंट के सेल पर टैक्स लेगा. कमर्शियल कार्यों व फ्लैटों की बुकिंग करने वाले एजेंसियों से टैक्स वसूला जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपार्टमेंट का करोड़ों का व्यवसाय है. लेकिन इससे सेल टैक्स को राजस्व की प्राप्ति नहीं होती है, जबकि इस व्यवसाय से जिले में करोड़ों का कारोबार होता है. सेल टैक्स के पश्चिमी अंचल प्रभारी सुजय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि अपार्टमेंट के व्यवसाय से टैक्स वसूले जाने की पहल पहले भी की गयी थी. इसके लिए नोटिस भी भेजा गया था. लेकिन बिल्डरों ने रुचि नहीं दिखायी थी. विभाग ने ऐसे दर्जनों कंपनी को चिह्नित किया है. उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. टैक्स नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.