नाला उड़ाही को बनी विशेष टीम
मुजफ्फरपुर. नगर निगम ने बरसात में जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें सभी वार्ड के एक लेबर को इसमें शामिल किया गया है. यह टीम अभी से ही शहर के सभी बड़े नालों […]
मुजफ्फरपुर. नगर निगम ने बरसात में जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें सभी वार्ड के एक लेबर को इसमें शामिल किया गया है. यह टीम अभी से ही शहर के सभी बड़े नालों की उड़ाही करेगी. टीम का नेतृत्व नगर प्रबंधक करेंगे. शनिवार को टीम ने अंचल -सात में आमगोला ओरियंटल क्लब के पास के बड़े नाले की उड़ाही शुरू कर दी. बरसात के पहले तक सभी नालों की उड़ाही कर लेनी है. भीड़ भाड़ वाले इलाके में रात में उड़ाही करनी है. उस जगह रात को नाला उड़ाही का काम किया जायेगा. ताकि आम लोगों को कोई परेशानी ना हो. होली के बाद से नाला उड़ाही के काम में पूरी तेजी आयेगी. निगम प्रशासन इस बार बरसात से पूर्व शहर के सभी छोटे बड़े नालों की उड़ाही का काम पूरा कर लेना चाहता है ताकि आगे परेशानी ना हो.