फोटो : माधव – एसएसपी के निर्देश पर चला सघन जांच अभियान- छाता चौक, कल्याणी सहित कई चौक पर जांच वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर शनिवार को शहरी क्षेत्र के थानों में हाई स्पीड बाइक सवारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक चौक-चौराहों पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सघन चेकिंग की गयी. छाता चौक पर काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र व दारोगा रमण कुमार एक-एक बाइक सवारों की तलाशी लेकर उनके सत्यापन में जुटे थे. देर शाम तक 105 बाइक सवारों के नाम व पते की छानबीन की गयी. वहीं कल्याणी चौक पर नगर थाना के उमाशंकर राय ने 65 पल्सर व अपाचे बाइक सवार की जांच की. आधा दर्जन बाइक सवारों से एक हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. मिठनपुरा, सदर, अहियापुर, ब्रह्मपुरा में भी कई जगहों पर जांच की गयी. यहां बता दें कि इन दिनों शहर में हाई स्पीड बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. हर घटना में पल्सर व अपाचे बाइक सवार की भूमिका सामने आयी है. इसके बाद सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था.
200 से अधिक स्पीडी बाइक सवारों का सत्यापन
फोटो : माधव – एसएसपी के निर्देश पर चला सघन जांच अभियान- छाता चौक, कल्याणी सहित कई चौक पर जांच वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर शनिवार को शहरी क्षेत्र के थानों में हाई स्पीड बाइक सवारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक चौक-चौराहों पर सुबह दस […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है