स्कूल संचालक अपहरण मामले में सात के विरुद्ध आरोप गठित

-21 सितंबर को हुआ था अपहरण -1 जनवरी को मोतीपुर के पास रिहाई -सात के खिलाफ हो चुकी है चार्जशीट संवाददातामुजफ्फरपुर : नारायण एजुकेशन के संचालक सत्यनारायण प्रसाद अपहरण कांड में सात आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय की ओर से गठित कर दिया गया है. इस मामले को सत्य विचारण हेतु साक्ष्य पर रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 12:05 AM

-21 सितंबर को हुआ था अपहरण -1 जनवरी को मोतीपुर के पास रिहाई -सात के खिलाफ हो चुकी है चार्जशीट संवाददातामुजफ्फरपुर : नारायण एजुकेशन के संचालक सत्यनारायण प्रसाद अपहरण कांड में सात आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय की ओर से गठित कर दिया गया है. इस मामले को सत्य विचारण हेतु साक्ष्य पर रखा गया है. जानकारी हो कि स्कूल निदेशक व व्यवसायी सत्यनारायण प्रसाद अपहरण मामले में ब्रह्मपुरा पुलिस ने टिंकू कुमार, सुनील कुमार, संतोष ठाकुर, प्रेम कुमार, रंधीर कुमार, बबलू पासवान व लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने सातों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करते हुए आरोपितों के विरुद्ध इस कांड की संलिप्तता में पर्याप्त साक्ष्य होने की बात न्यायालय के समक्ष बतायी थी. जिसके बाद एडीजे पंचम ने शनिवार को यह फैसला सुनाया. यहां बता दें कि 21 सितंबर को सत्यनारायण प्रसाद व उसके चालक मुकेश का अपहरण कर लिया गया था. 1 जनवरी को मोतीपुर के पास अपहर्ताओं ने दोनों को आंख पर पट्टी बांध कर छोड़ा था. रिहा होने के एवज में ढ़ाई करोड़ फिरौती देने की बात सामने आयी थी, लेकिन संचालक ने इससे इनकार कर दिया था. कोर्ट में उन्होंने किसी आपराधिक गिरोह पर संदेह भी नहीं जताया था.

Next Article

Exit mobile version