अनिवेष मार्केटिंग के कार्यालय पर छापा, एमडी समेत 15 को पकड़ा
मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास सागर कॉम्प्लेक्स स्थित अनिवेष मार्केटिंग एंड डेवलपर्स प्रा. लि. के कार्यालय में शनिवार की शाम सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान कंपनी के एमडी अनिवेष कुमार उर्फ सन्नी सहित पंद्रह कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में […]
मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास सागर कॉम्प्लेक्स स्थित अनिवेष मार्केटिंग एंड डेवलपर्स प्रा. लि. के कार्यालय में शनिवार की शाम सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान कंपनी के एमडी अनिवेष कुमार उर्फ सन्नी सहित पंद्रह कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. कार्यालय को सील कर मौके से लैपटॉप, कंप्यूटर, 65 हजार रुपये नगदी समेत कई कागजात जब्त किये गये हैं. देर रात तक छानबीन जारी थी.
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को सूचना मिली थी कि अनिवेष मार्केटिंग एंड डेवलपर्स प्रा. लि. आरबीआइ के निर्देशों का उल्लंघन कर ऊंची दर पर लेन-देन का कारोबार करती है. सूचना पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें ब्रrापुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, नगर थाना के एसआइ नसीम अहमद व अहियापुर थाना को शामिल किया गया.
शाम चार बजे के आसपास पुलिस टीम ने कार्यालय में छापेमारी कर एमडी, मैनेजर सहित पंद्रह कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और थाना ले आयी. इनमें दो महिला कर्मचारी भी शामिल हैं. मौके से तीन कंप्यूटर, एक लैपटॉप, 65 हजार रुपये नगद, रजिस्टर, लॉग बुक सहित कई कागजात को जब्त कर लिया गया. कार्यालय को सील कर पुलिस थाना लौट आयी.
सिटी एसपी का कहना था कि अनिवेष मार्केटिंग कंपनी 34 प्रतिशत ब्याज पर पैसे का कारोबार कर रही थी. अबतक की जांच में छह सौ ग्राहक होने की जानकारी मिली है. अनिवेष को हाल में मोतिहारी पुलिस ने 22 लाख के फर्जीवाड़ा में गिरफ्तार किया था. वह जमानत पर रिहा हुआ था. राहुल नगर रोड नंबर तीन का रहने वाला अनिवेष 15 फरवरी 2013 से यह काम कर रहा है.