12 घंटे गुल रही बिजली

मुजफ्फरपुर: शहर के प्रमुख इलाकों को बिजली आपूर्ति करने वाला बेला फीडर ने बुधवार रात को को एक बार फिर एक लाख आबादी को झटका दे गया. तार टूटने से उमस वाली गरमी में 12 घंटे तक लोग बिजली व पानी की किल्लत से जूझने को मजबूर हुए. बुधवार रात 11 बजे से गायब बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 8:21 AM

मुजफ्फरपुर: शहर के प्रमुख इलाकों को बिजली आपूर्ति करने वाला बेला फीडर ने बुधवार रात को को एक बार फिर एक लाख आबादी को झटका दे गया. तार टूटने से उमस वाली गरमी में 12 घंटे तक लोग बिजली व पानी की किल्लत से जूझने को मजबूर हुए. बुधवार रात 11 बजे से गायब बिजली गुरुवार दोपहर 11:30 बजे के बाद आयी.

नरायणपुर गोदाम के पास तार टूटने से इस बीच लोग बूंद-बंद पानी के लिये तरसते रहे. गरमी के कारण रात में लोगों को रतजगा करना पड़ा. इधर, सुबह होते ही पानी के लिए माथापच्ची करनी पड़ी. अधिकांश लोगों की पानी टंकी सुबह जवाब दे गयी थी.

आलम यह था कि खाना बनाने व स्नान करने के लिए लोग दोपहर तक बिजली का इंतजार करते रहे. जिन लोगों के पास चापाकल नहीं है, ऐसे लोग परेशान हो गये. दोपहर में बिजली चालू होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version