लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हुए शहर के रतन

फोटो माधव- पर्यावरण सुरक्षा का संदेश लेकर साइकिल से किया था भारत भ्रमण- पांच महीनों में की थी 49 हजार किमी साइकिल यात्रावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर के युवक रतन रंजन ने साइकिल यात्रा से वर्ष 2015 के लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. पांच महीनों में साइकिल से भारत भ्रमण करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

फोटो माधव- पर्यावरण सुरक्षा का संदेश लेकर साइकिल से किया था भारत भ्रमण- पांच महीनों में की थी 49 हजार किमी साइकिल यात्रावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहर के युवक रतन रंजन ने साइकिल यात्रा से वर्ष 2015 के लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. पांच महीनों में साइकिल से भारत भ्रमण करने वाले ये देश के पहले युवा हैं. इन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के लिए साइकिल चलाने का संदेश लेकर 49 हजार किमी की साइकिल यात्रा की थी. रतन ने साइकिल यात्रा की शुरुआत अपने पैतृक गांव वैशाली के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के बेलसर गांव से चार अगस्त, 2013 को की थी. वे भारत भ्रमण कर तीन जनवरी 2014 को अपने गांव वापस लौटे थे. रतन की इच्छा साइकिल यात्रा से गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की है. रतन अभिनेता सलमान खान के फैन हैं. वे कहते हैं कि साइकिल चलाने की प्रेरणा उन्हें सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया है’ फिल्म देख कर मिली थी. रतन सलमान से मिलने दो बार साइकिल से मुंबई जा चुके हैं. भारत भ्रमण के अलावा उन्होंने अब तक 59 हजार किमी साइकिल चला कर दिल्ली, अहमदाबाद भी जा चुके हैं. रतन कहते हैं कि उनकी इच्छा स्टेट साइकिल चैंपियनशिप कराने की है. इसमें मदद के लिए उनके प्रिय अभिनेता सलमान ने भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version