महाशिवरात्रि की झांकी में सहयोग करने वाले सम्मानित
फोटो दीपक 27- रामभजन आश्रम में दिया गया सम्मान, शामिल रहे गण्यमान्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि यात्रा में सहयोग करने वाले सहयोगियों को महाशिवरात्रि झांकी शोभा यात्रा की ओर से रविवार को सम्मानित किया गया. गोला रोड स्थित राम भजन संकीर्तन आश्रम में आयोजित समारोह में संयोजक केदारनाथ प्रसाद ने सहयोगियों की सराहना की. उन्होंने […]
फोटो दीपक 27- रामभजन आश्रम में दिया गया सम्मान, शामिल रहे गण्यमान्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : महाशिवरात्रि यात्रा में सहयोग करने वाले सहयोगियों को महाशिवरात्रि झांकी शोभा यात्रा की ओर से रविवार को सम्मानित किया गया. गोला रोड स्थित राम भजन संकीर्तन आश्रम में आयोजित समारोह में संयोजक केदारनाथ प्रसाद ने सहयोगियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्षों से ऐसे ही सहयोग से यह शोभा यात्रा निकलती रही है. इस मौके पर सुबोध ठाकुर, शंभु प्रसाद गुप्ता, मानषी कुमारी, अजय कुमार निषाद को गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पं.विनय पाठक, सूरज पोद्दार, अमरनाथ, अब्दुल मजीद, राइ शाहिद इकबाल मुन्ना, तनवीर आलम, शब्बीर अहमद पप्पू व पवन कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बैठक की अध्यक्षता सूरज पोद्दार ने की. इस मौके पर अजय कुमार, दिनेश महतो, जीतेंद्र, संतोष, शिशुपाल, विजय सहित कई लोग मौजूद थे.