सकरा में दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
सकरा. थाना क्षेत्र के अलीसारा निवासी विद्यानंद को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधानक दारोगा एन शाकिब ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति दुष्कर्म का आरोपित है. वरीय अधिकारी के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सकरा में विवाद में महिला घायलसकरा. थाना क्षेत्र के परशुराम पचदही […]
सकरा. थाना क्षेत्र के अलीसारा निवासी विद्यानंद को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधानक दारोगा एन शाकिब ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति दुष्कर्म का आरोपित है. वरीय अधिकारी के आदेश पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. सकरा में विवाद में महिला घायलसकरा. थाना क्षेत्र के परशुराम पचदही में रविवार को पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट में धर्मशिला देवी (35) घायल हो गयी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र ने घायल महिला को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया के मारपीट के आरोप में मो गुलाम व मो मुर्तुजा को हिरासत में लिया गया है. सकरा बीडीओ ने किया एमडीएम की जांचसकरा. बीडीओ कुमुद कुमार ने रविवार को प्रखंड के रहीमपुर रक्सा मवि में एमडीएम बंद रहने के मामले की जांच की. इस क्रम में बीडीओ ने ग्रामीण व प्रधानाध्यापक से अलग-अलग बात की. एचएम बीडीओ को बताया कि सचिव द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नहीं किये जाने के राशि की निकासी नहीं हो रही है. इसके कारण एमडीएम बंद है. साथ ही पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण भी नहीं हो सका है. बीडीओ ने विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर मामले के निबटारे का निर्देश दिया.
