रमई के आवास पर बंटी मिठाइयां
फोटो दीपक 27 रमई राम के आवास कामुजफ्फरपुर : रमई राम को फिर से मंत्री बनाये जाने पर रविवार की शाम उनके मालीघाट स्थित आवास पर मिठाइयां बांटी गयी. वैसे तो घर पर किसी सदस्य के नहीं रहने के कारण ताला बंद था. लेकिन रमई राम के भतीजा राज आनंद ने खुशी में आवास पर […]
फोटो दीपक 27 रमई राम के आवास कामुजफ्फरपुर : रमई राम को फिर से मंत्री बनाये जाने पर रविवार की शाम उनके मालीघाट स्थित आवास पर मिठाइयां बांटी गयी. वैसे तो घर पर किसी सदस्य के नहीं रहने के कारण ताला बंद था. लेकिन रमई राम के भतीजा राज आनंद ने खुशी में आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व उस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को मिठाइयां खिला कर खुशी का इजहार किया. मंत्री रमई राम को यह उम्मीद थी कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जायेगा. लेकिन तत्काल परिवहन विभाग ही उन्हें मिला. फिर भी उनके समर्थकों में खुशी इसलिए थी कि इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार सत्ता में आये व एक बार फिर पुराने मंत्रियों को मंत्रालय मिल गया.