चौकीदार को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत
खुटौना. थाना क्षेत्र के चौकीदार रघु पासवान को सिहुला गांव के समीप रविवार देर रात ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र लाल देव ने बताया कि एक आरोपित के बारे में पता लगाने के लिए चौकीदार सिहुला गांव जा रहा था. […]
खुटौना. थाना क्षेत्र के चौकीदार रघु पासवान को सिहुला गांव के समीप रविवार देर रात ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र लाल देव ने बताया कि एक आरोपित के बारे में पता लगाने के लिए चौकीदार सिहुला गांव जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जबकि उसका चालक फरार है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.