मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका

सीतामढ़ी : भाजपा महादलित मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. पुतला दहन के पूर्व मंच के जिलाध्यक्ष जयनारायण राउत के नेतृत्व में नीतीश कुमार के विरोध में जम कर नारेबाजी की गयी. इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष श्री राउत ने कहा कि महादलित मुख्यमंत्री जीतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 PM

सीतामढ़ी : भाजपा महादलित मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. पुतला दहन के पूर्व मंच के जिलाध्यक्ष जयनारायण राउत के नेतृत्व में नीतीश कुमार के विरोध में जम कर नारेबाजी की गयी. इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष श्री राउत ने कहा कि महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित कर खुद मुख्यमंत्री बनना घोर अन्याय है. कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महामंत्री श्याम बाबू पासवान उर्फ मुन्ना ने कहा कि विश्वास मत के दिन पूर्व मंत्री रमई राम को गोद में उठा कर खेलना इस बात को दर्शाता है कि जदयू में जितने महादलित लोग शामिल हैं, वह मजाक के पात्र हैं. मंच के उपाध्यक्ष दीप लाल राउत ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा जदयू विधायकों को विधायकी जाने का भय दिखा कर स्वयं मुख्यमंत्री बनना महादलितों का अपमान है. इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ेगा. कार्यक्रम में लक्ष्मी राम, गौतम राउत, अनिल राउत, गीना देवी, गायत्री देवी, हीरा राम, मोती राम, रतन राम, रानी देवी, मीना देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version