बैंक रिटायरिज ऑफ बिहार का स्थापना सम्मेलन
फोटो दीपक 16 व 17 नंबर है. मुजफ्फरपुर. गरीबस्थान मंदिर के हॉल में रविवार को बैंक रिटायरिज ऑफ बिहार के मुजफ्फरपुर इकाई का स्थापना सम्मेलन संपन्न हुआ. उद्घाटन करते हुए महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने रिटायरिज बैंक कर्मियों की समस्या पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान अन्य सदस्यों ने समस्याओं के निदान के संबंध में […]
फोटो दीपक 16 व 17 नंबर है. मुजफ्फरपुर. गरीबस्थान मंदिर के हॉल में रविवार को बैंक रिटायरिज ऑफ बिहार के मुजफ्फरपुर इकाई का स्थापना सम्मेलन संपन्न हुआ. उद्घाटन करते हुए महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने रिटायरिज बैंक कर्मियों की समस्या पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान अन्य सदस्यों ने समस्याओं के निदान के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद अगले सत्र के लिए नये कार्यसमिति का गठन किया गया, जिसमें चेयरमैन एनके सिन्हा, अध्यक्ष एके ठाकुर, उपाध्यक्ष राम इकबाल सिंह, महासचिव इंद्रदेव प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष वीएन सिन्हा चुने गये तथा 35 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनके सिन्हा व एके ठाकुर ने की. मुख्य वक्ताओं में रामेश्वर प्रसाद, सुमन कुमार, डीएन त्रिवेदी, प्रमोद शरण, मनीषा बनर्जी, एसएस शुक्ला, सुजीत कपूर, कैसल आलम, बीके वर्मा, आरएन सिंह, विनोद बिहारी, उमाकांत मेहरोत्रा, एके सिन्हा आदि ने अपने विचार रखे.