भाजद का मांझी को ऑफर, बनायेंगे सीएम का उम्मीदवार
– दलित अपिव कल्याण की बात करने से गई सीएम की कुरसीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भारतीय जनहित दल (भाजद)के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद ने अपनी पार्टी में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को आने का ऑफर दिया है. कहा, वे आगामी बिहार विस चुनाव में उन्हें सीएम पद का […]
– दलित अपिव कल्याण की बात करने से गई सीएम की कुरसीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भारतीय जनहित दल (भाजद)के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद ने अपनी पार्टी में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को आने का ऑफर दिया है. कहा, वे आगामी बिहार विस चुनाव में उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट कर चुनाव में उतरेंगे. उनकी पार्टी के भीतर इस बात की सहमति बन गई है. दलित अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग की हक की बात करने के कारण जीतन राम मांझी के हाथों से सीएम की कुरसी चली गई, लेकिन प्रदेश के लिए मांझी ने जो काम किया है वह मांझी को विकास पुरुष की श्रेणी में खड़ा कर दिया है. यह बातंे दलित अति पिछड़ा वर्ग को झांसा देकर वोट लेने वाले नेताओं को यह नहीं पच सका. कैप्टन निषाद ने जीतन राम मांझी को उनकी पार्टी सीएम प्रोजेक्ट कर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ा जायेगा. भाजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन निषाद, कार्यकारी अध्यक्ष गणीनाथ महाराज व राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने उन्हें पार्टी में आने का आग्रह किया है. कहा, मांझी सीएम फिर से बनकर प्रदेश के समाज की मुख्य धारा से वंचित लोगों को आगे ले जायेंगे.