कृषि समन्वयक की हत्या से आक्रोश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमधेपुरा के कृषि समन्वयक जय कुमार ज्वाला की गोली मार हत्या से कृषि समन्वयकों में आक्रोश है. लोगों ने आत्मा सभागार में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया. लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की. कहा, परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाये. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमधेपुरा के कृषि समन्वयक जय कुमार ज्वाला की गोली मार हत्या से कृषि समन्वयकों में आक्रोश है. लोगों ने आत्मा सभागार में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया. लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग की. कहा, परिवार के लोगों को उचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही, प्रदेश के कृषि समन्वयकों की नौकरी नियमित करने की मांग भी उठी. लोगों का कहना था कि जय कुमार ज्वाला को सिंघेश्वर मेला में दंडाधिकारी के रू प में प्रतिनियुक्त किया गया था. वे ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. पूरे मामले में हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी करते हुए स्पीडी ट्रायल चला कर कठोर कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है. इस मौके पर प्रभात किरण, शिवर्षी ठाकुर, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद सिंह, दिलीप कुमार, ब्रज किशोर, प्रिय रंजन मनीष, अमरेंद्र सिंह, अजय कुमार पांडेय ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version