— फसल तोड़ने के विवाद को लेकर हुई घटनाबेतिया. पहले पति को चाकू घोंपा घायल कर दिया. जब पित को बचाने गयी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी गयी है. पति-पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी हालत में परिजनों ने एमजेके सदर अस्पताल में भरती कराया है. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई. जानकारी के अनुसार गोपालपुर के सरगटिया गांव में जगन सिंह के खेत में लगे बकला (दलहन) की फसल को पड़ोसी को तोड़ रहे थे. जब जगन सिंह ने ऐसा करने से मना करने लगे. इसी बीच संजय सिंह, कृष्णा सिंह और विशाल सिंह आये और जगन सिंह के पेट में चाकू घोंप दिया. पति को बचाने गयी पत्नी शोभा देवी के गर्दन पर प्रहार कुल्हाड़ी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खबर लिखे जाने तक पति-पत्नी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी.
्रपेज 3 : पति को चाकू घोंपा, पत्नी को कुलहाड़ी से काटा
— फसल तोड़ने के विवाद को लेकर हुई घटनाबेतिया. पहले पति को चाकू घोंपा घायल कर दिया. जब पित को बचाने गयी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी गयी है. पति-पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी हालत में परिजनों ने एमजेके सदर अस्पताल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है