चार प्रखंडों में बीइओ को मिला डीडीओ का प्रभार
मुजफ्फरपुर. वित्तीय कार्य बाधित नहीं हो, इसलिए डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने तत्काल चार प्रखंडों के डीडीओ का प्रभार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दिया है. अब जिले के बोचहां, सकरा, औराई व कुढ़नी प्रखंड में तत्काल बीइओ वित्तीय कार्य का निष्पादन करेंगे. डीपीओ स्थापना ने बताया कि प्रखंडों में डीडीओ पद के लिए […]
मुजफ्फरपुर. वित्तीय कार्य बाधित नहीं हो, इसलिए डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा ने तत्काल चार प्रखंडों के डीडीओ का प्रभार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दिया है. अब जिले के बोचहां, सकरा, औराई व कुढ़नी प्रखंड में तत्काल बीइओ वित्तीय कार्य का निष्पादन करेंगे. डीपीओ स्थापना ने बताया कि प्रखंडों में डीडीओ पद के लिए विद्यालयों में पदस्थापित प्रधानाध्यापक के वरीयता के अनुसार सूची बीइओ को उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. कई जगहों से आवेदन पर आपत्तियां भी मिली है. ऐसे में तत्काल प्रखंड के संबंधित बीइओ को डीडीओ का प्रभार दिया गया है.