मुशहरी पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन का इंतजार
मामला तिरहुत नहर पर मनरेगा का पेड़ काटने काथाना से बैरंग लौटे पीओ, आवेदन देने में कर रहे अनाकानीमुखिया ने दिया सनहा का आवेदन, थानाध्यक्ष ने किया इनकारमुशहरी. तिरहुत नहर पर दिनदहाड़े मनरेगा का पेड़ काटने के मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन का इंतजार है. स्थानीय मुखिया प्रियर्दशनी शाही उर्फ […]
मामला तिरहुत नहर पर मनरेगा का पेड़ काटने काथाना से बैरंग लौटे पीओ, आवेदन देने में कर रहे अनाकानीमुखिया ने दिया सनहा का आवेदन, थानाध्यक्ष ने किया इनकारमुशहरी. तिरहुत नहर पर दिनदहाड़े मनरेगा का पेड़ काटने के मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन का इंतजार है. स्थानीय मुखिया प्रियर्दशनी शाही उर्फ मन्नु शाही ने सोमवार को सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. लेकिन थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने सनहा दर्ज करने से इनकार कर दिया. वहीं पीओ रत्नेश कुमार सोमवार को थाना पहुंचे, लेकिन बगैर आवेदन दिये लौट गये. पीओ ने बताया कि पीआरएस अवकाश पर है. अवकाश से लौटने पर पीआरएस प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. इधर, इस मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय में गहमा-गहमी बनी रही. ज्ञात हो कि नहर के तटबंध पर मनरेगा योजना से लगे 15 सौ से अधिक कच्चे पेड़ को ग्रामीणों ने काट दिया है.