21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूसखोर क्लर्क गया जेल

मुजफ्फरपुर: प्रयोगशाला सहायक से 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार सुरेश सिंह को निगरानी टीम ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया है. यहां बता दें कि मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रामाश्रय सिंह प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत है. वह नवंबर 2013 में सेवानिवृत्त होने वाले है. उनके कार्यालय […]

मुजफ्फरपुर: प्रयोगशाला सहायक से 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार सुरेश सिंह को निगरानी टीम ने पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया है. यहां बता दें कि मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रामाश्रय सिंह प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत है.

वह नवंबर 2013 में सेवानिवृत्त होने वाले है. उनके कार्यालय से 20 जुलाई को भविष्य निधि कटौती के विवरणी की बैलेंस सीट के लिए पत्र जिला भविष्य निधि कार्यालय में आया था.

बैलेंस सीट तैयार करने के एवज में भविष्य निधि कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सुरेश सिंह ने रामाश्रय सिंह से पूरे रकम की दो प्रतिशत राशि यानी दस हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग की थी. रिश्वत की मांग होने पर उन्होंने निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी. गुरुवार को ढ़ाई बजे के करीब निगरानी टीम ने क्लर्क सुरेश सिंह को दस हजार रुपये रिश्वत लेते कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें