घटना के बाद नहीं गया स्वान दस्ता
मुजफ्फरपुर: धर्मशाला चौक स्थित रेलवे क्वार्टर में दिनदहाड़े तीन दिन पूर्व हुई आठ लाख की चोरी मामले में शिकायत करने के बाद भी पुलिस का स्वान दस्ता घटना स्थल की जांच करने नहीं पहुंची. रेल कर्मी धनंजय झा का कहना है कि उनके घर से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ. इसके अलावा खून से सना […]
मुजफ्फरपुर: धर्मशाला चौक स्थित रेलवे क्वार्टर में दिनदहाड़े तीन दिन पूर्व हुई आठ लाख की चोरी मामले में शिकायत करने के बाद भी पुलिस का स्वान दस्ता घटना स्थल की जांच करने नहीं पहुंची.
रेल कर्मी धनंजय झा का कहना है कि उनके घर से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ. इसके अलावा खून से सना बड़ा पेचकस भी पुलिस बरामद की, लेकिन पुलिस न तो फोरेंसिक टीम को जांच के लिए पहुंची और न ही स्वान दस्ता. पुलिस पूरे मामले में सुस्त दिख रही है. जबकि, पुलिस के वरीय अधिकारियों से लगातार इसकी जांच कर चोरी की समान को बरामद करने के लिए गुहार लगायी जा रही है. बता दें कि वे अस्पताल में भरती बेटी को देखने गये थे.
इसी बीच चोरों ने उनके घर से ग्रिल तोड़ कर करीब आठ लाख की जेवरात चोरी कर ली थी. धनंजय झा हाजीपुर स्थित जीएम कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात है.