शमीम के परिजनों ने किया आत्मदाह का प्रयास

मुजफ्फरपुर: छात्र नेता शमीम खान की हत्या मामले में एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में पूर्व से ही ईद के नमाज के बाद आत्मदाह की घोषणा कर चुके उसके परिजन शुक्रवार की सुबह 10 बजे घटनास्थल पर मिट्टी तेल से भरा बोतल लेकर पहुंच गये. हालांकि पूर्व से ही मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 7:53 AM

मुजफ्फरपुर: छात्र नेता शमीम खान की हत्या मामले में एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में पूर्व से ही ईद के नमाज के बाद आत्मदाह की घोषणा कर चुके उसके परिजन शुक्रवार की सुबह 10 बजे घटनास्थल पर मिट्टी तेल से भरा बोतल लेकर पहुंच गये. हालांकि पूर्व से ही मौके पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.

मझौलिया में ईद के नमाज के बाद अब्दुल रहीम खान अपने पूरे परिवार व सैकड़ों लोगों के साथ आत्मदाह करने पहुंचे, लेकिन उनके हाथ से पुलिस ने मिट्टी से भरा बोतल लेकर आत्मदाह से रोक दिया. आत्मदाह से रोकने पर उनके साथ आये लोगों ने हंगामा भी किया. लेकिन एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

सिटी एसपी ने बुलायी मीटिंग
शमीम हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को सिटी एसपी डॉ कुमार ऐकले ने नगर थाने पर मीटिंग बुलायी, जिसमें अपराधियों को दबोचने के लिए रणनीति बनायी गयी. मीटिंग के दौरान हर पहलू पर चर्चा की गयी. सिटी एसपी ने अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी की जिम्मेवारी सौंपी है. बैठक के दौरान शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहीं देर रात पुलिस अनिल ओझा व उसके सहयोगी की तलाश में पटना, सारण, समस्तीपुर सहित कई जगहों पर छापेमारी में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version