श्मशान की जमीन पर कब्जा
मुजफ्फरपुर: शहर के रिहायशी इलाकों के साथ ही अब अतिक्रमणकारी श्मशान की जमीन पर भी कब्जा जमा रहे हैं. सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट के अधिकांश हिस्से पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. शव के दाह संस्कार के लिए आये लोगों को अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी […]
मुजफ्फरपुर: शहर के रिहायशी इलाकों के साथ ही अब अतिक्रमणकारी श्मशान की जमीन पर भी कब्जा जमा रहे हैं. सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट के अधिकांश हिस्से पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. शव के दाह संस्कार के लिए आये लोगों को अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि श्मशान घाट पर प्रतिनियुक्त दो चौकीदारों ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को आवेदन दिया है.
चौकीदार इसहाक जीवन व अमर कुमार ने दिये आवेदन में बताया है कि श्मशान घाट के पास लोग छोटी-छोटी गुमटी रख कर दुकानें खोल ली है. यही नहीं चौकीदारों के अनुसार स्थानीय लोग जगह को घेर कर खेती का कार्य करते हैं.
चौकीदारों ने बताया है कि इन दिनों फिर से कुछ लोग बांस-बल्ला लगा कर जगह को अतिक्रमण कर लिया है. दाह संस्कार के दौरान हमेशा अतिक्रमणकारियों और लोगों के बीच विवाद व टकराव की स्थिति बनी रहती है. चौकीदारों ने नगर आयुक्त से श्मशान घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. बता दें कि इससे पूर्व भी चौकीदारों ने अतिक्रमण को लेकर नगर आयुक्त को शिकायत कर चुके हैं.