‘करें नमस्कार, हाथ न मिलायें’
मुजफ्फरपुर: स्वाइन फ्लू से बचना है तो करें नमस्कार, हाथ न मिलायें. यह नारा स्वास्थ्य विभाग ने दिया है. हाथ मिलाने से संक्रमण का खतरा रहता है. इससे एक-दूसरे में वायरस का संचरण होता है. जिले में इस संदेश का बैनर 24 से लगना शुरू हो जायेगा. बीमारी से बचाव की जागरूकता के लिए विभाग […]
मुजफ्फरपुर: स्वाइन फ्लू से बचना है तो करें नमस्कार, हाथ न मिलायें. यह नारा स्वास्थ्य विभाग ने दिया है. हाथ मिलाने से संक्रमण का खतरा रहता है. इससे एक-दूसरे में वायरस का संचरण होता है. जिले में इस संदेश का बैनर 24 से लगना शुरू हो जायेगा. बीमारी से बचाव की जागरूकता के लिए विभाग ने यह पहल की है.
इसके अलावा सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू से इलाज की कवायद शुरू हो गयी है. आइसोलेशन वार्ड में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए अलग से चार बेड रखे गये हैं. इलाज की ट्रेनिंग के लिए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ भागीरथ प्रसाद व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सुरेश शर्मा को पटना स्थित आरएमआरआइ भेजा गया है. सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर सारी व्यवस्था की जा रही है. बीमारी की जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट होता है. यह पटना स्थित आरएमआरआई में होगा.
बीमारी से बचाव के लिए तीन चीजें अहम हैं. इनमें अभिवादन में हाथ नहीं मिलाना, छींकते व खांसते वक्त मुंह पर कपड़ा रखना, साधारण फ्लू हो तो घर पर रहना. इससे वायरस से बचाव हो सकता है.